नगर परिषद कर्मियों नेअपनी मांगों के समर्थन में दूसरा दिन निकाला मशाल जुलूस।

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अनूप लाल हरी के नेतृत्व में छह सूत्री मांगों को लेकर आज दूसरा दिन नगर परिषद कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाला।मशाल जुलूस नगर परिषद परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नगर परिषद परिसर में पहुंचकर समाप्त हुआ।मौके पर संघ के अनूप लाल हरी ने बताया कि लगातार दिन रात मेहनत करके जनता की सेवा में लगे रहते है।फिर भी सरकार हमारी मांगो पर विचार नही करती।उन्होंने बताया आगे आंदोलन के रणनीति के बारे में बताया कि 27 जुलाई तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।छह अगस्त को सत्ताधारी विधायक के समक्ष धरना दिया जाएगा।जबकि 12 अगस्त को मुख्यमंत्री के समक्ष राज्यस्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।वही श्री हरि ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी कर्मी 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना पर जाएंगे।मौके पर शिव हरी,आयुष कुमार,दिलीप शर्मा,बिक्की कुमार,संतोष कुमार तांती,राकेश पासवान,सुभाष सिंह,सोनू कुमार मंडल,भोला पासवान,प्रभु हरी,कमल यादव,मो अकबर,सोनू हरी,मुन्ना सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

मुख्य मांगे:-

निकाय में कार्यरत दैनिक मानदेय कर्मियों की सेवा नियमित करना।

निकाय कर्मी के वेतन भुगतान के लिए सरकार से शत प्रतिशत आवंटन निर्गत करना।

निकाय से सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के सभी लाभ भुगतान सरकार की ओर से कर निकाय व निगम के उच्चतर पदों पर निकाय कर्मियों को प्राथमिकता देना।

आउट सोर्सिंग मजदूरों की मजदूरी का भुगतान सरकारी कोष से करना।

कर्मियों को जीवन बीमा का लाभ व चिकित्सा का लाभ प्रदान करना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top