दीपक कुमार @ झारखंड उजाला।
हुसैनाबाद (पलामू) हुसैनाबाद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार उग्रवाद प्रभावित व सुदूर महुदंड पंचायत के सभी गांवों में अब प्रत्येक महीने के चौथे शुक्रवार को नियमित रूप से बच्चों के नियमित टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण कदम महुदंड पंचायत के सभी गांवों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जो अब तक इन सुविधाओं से वंचित रहे हैं। इस पहल के अंतर्गत महुदंड पंचायत के सभी राजस्व गांव और टोलों में स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो हर महीने टीकाकरण का कार्य करेंगे। इस नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के जरिए कई तरह की जानलेवा बीमारियों से बचाव किया जा सकेगा। यह पहल पलामू के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर शुरू की गई है। कार्यक्रम के दौरान बिंदा कुमारी, अनुराधा कुमारी, नीलम मेहरा, विभा कुमारी, सुधा कुमारी, विनीता कुमारी, विनीता सिंह, संतोषी पाल, सुरेखा कुमारी और फातमा खातून सहित सभी एएनएम ने कार्य निष्पादित किया। महुदंड जैसे सुदूर इलाके में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का यह प्रयास न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य में सुधार लाएगा, बल्कि उन्हें नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच के जरिए बेहतर स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाने में सार्थक साबित होगा।