सेन्हा/लोहरदगा l सरना समिति लोहरदगा के तत्वधान में शुक्रवार को आयोजित किया गया सामूहिक विवाह मुख्य अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार बहुमूल्य समय देकर दम्पति जीवन सुखमय वयतीत के लिए दिए आशीर्वाद साथ ही उन्होंने कहा आज समाज एक अच्छी सोच के साथ कार्य कर रही है। जिसे प्रोत्सान देने की आवश्यकता है। आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 34 जोड़ियों का आदिवासी रीति रिवाज से कराया गया विवाह संपन्न सेन्हा प्रखंड अन्तर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च बुनियादी विद्यालय के मैदान प्रांगण में जिला सरना समिति द्वारा सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में गरीब असहाय तथा रिलेशन शिप में रह रहे वैसे लोग जो अपने से विवाह करने असमर्थ हैं। वैसे लोगो को विवाह कराने का जिला सरना समिति उठाया कदम और शुक्रवार को 34 जोड़ा वर बधू का सरना धर्म रीति रिवाज से पाहन पुजार द्वारा सामूहिक विवाह कराया गया। विवाह कार्यक्रम के समय वर बधू को अंग वस्त्र दिया गया। अर्जुन उराँव परिणय सिमा कुमारी,बबलु भगत परिणय अणिमा कुमारी,दिलसर उराँव परिणय रेशमा कुमारी,विराज भगत परिणय सिमा कुमारी,प्रमोद उराँव परिणय सोमारी उराँव,सुजीत उराँव परिणय पुनम कुमारी,अजित भगत परिणय राजमुनी कुमारी,विनय उराँव परिणय रीता कुमारी सहित 34 जोड़ियों का सामूहिक विवाह एक साथ सम्पन्न हुआ। मौके पर जिला सरना समिति अध्यक्ष चैतु उराँव, भड़गाँव पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश उराँव,अनीसा तिग्गा,भगवान दास उराँव, सरिता देवी,सबिता कच्छप,अरविन्द भगत,राजेश उराँव,सरिता भगताइन ने वर बधु को नव दाम्पत्य जीवन के लिये मङ्गल कामना के साथ सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 34 जोड़ियां बंधे परिणय सूत्र में
