बड़कागाँव/ हजारीबाग:– बडकागाँव प्रखण्ड अन्तर्गत एसीएफ एके परमार के निर्देशन में तथा बड़का गांव वन क्षेत्र पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत नापोखुर्द पंचायत स्थित बरबनिया गांव में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को लेकर वन विभाग द्वारा सघन छापेमारी की गई । छापेमारी मेंआरा मशीन को कबाड़ दिया गया। तथा आरा मशीन में स्टोर किए गए चार ट्रैक्टर अवैध कीमती लकड़ीयां बरामद की गई।जप्त किए गए सभी सामग्री बड़कागांव वन क्षेत्र कार्यालय ले लाया गया है। कार्रवाई को लेकर ए के परमार ने कहा कि कोई भी अवैध रूप से लकड़ी चिराई या कटाई कारोबार नहीं करें। अन्यथा पकड़े जाने पर बख्सा नहीं जाएगा।छापेमारी में मुख्य रूप से बड़कागांव एवं हजारीबाग सदर विभाग के बनकर्मी शामिल थे।मामले को लेकर वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि मामला दर्ज करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग ने बरबनिया गांव में संचालित अवैध आरा मशीन के साथ चार ट्रैक्टर लकड़ी बरामद किया |
Views: 0