दीपक कुमार @ झारखंड उजाला , हुसैनाबाद
हुसैनाबाद (पलामू) :प्रखंड कार्यालय हैदरनगर के प्रांगण में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत शुक्रवार को किसानों के बीच मक्का, मूंगफली के बीज और अन्य कृषि सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्व प्रताप मालवा, प्रखंड प्रमुख कलावती देवी, उप प्रमुख पप्पू पासवान, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, सभी मुखियागण, पंचायत समिति के सभी सदस्य, जनसेवक, किसान मित्र और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर कुकही, बिलासपुर और इमामनगर बरेवा पंचायतों के 36 किसानों को 4 किलोग्राम मूंगफली एवं 40 किसानों को 5 किलोग्राम मक्का, डोलोमाइट, जिप्सम इत्यादि प्रति किसान वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान किसानों को कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए विभिन्न आधुनिक तकनीकों और उर्वरकों के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। मुख्य अतिथियों ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत यह प्रयास किया जा रहा है कि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और कृषि सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जा सके, जिससे उनकी फसल की उत्पादकता में सुधार हो और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।