लोहरदगा । जिला पंचायत कार्यालय में नाजिर के पद पर कार्यरत दीपक कुमार असुर (पिता-चैत असुर) के आकस्मिक निधन पर आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित की गई। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो के नेतृत्व में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों ने दिवंगत कर्मी के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। दीपक असुर घाघरा, बरांग पाट गुमला के निवासी थे।
आज इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल समेत अन्य उपस्थित थे।
पंचायत कार्यालय में नाजिर के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया
