■ प्राप्त सभी आवेदनों के त्वरित समाधान के दिये गये निर्देश।
हजारीबाग ब्यूरो जागेशवर कुमार
उपायुक्त नैन्सी सहाय ने शुक्रवार को सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आमजनों की समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
मौके पर शहरी सहित विभिन्न प्रखंडों से आये लगभग डेढ़ दर्जन आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित कर समाधान की मांग की। जिनमें अबुआ आवास योजना, भूमि विवाद, राशनकार्ड, पेंशन, ऑनलाईन रसीद, पीडीएस, आपसी विवाद, प्रमाण पत्र, जमीन मापी, रोजगार से राहत, आर्थिक समस्या इत्यादि मामले शामिल रहे।
● अबुआ आवास की दूसरी किस्त देने के संबंध में।
माज़रा खातुन ने अपने गृह निर्माण हेतु अबुआ आवस को लेकर उपायुक्त से दूसरी किस्त दिलवाने के संबंध में अनुरोध किया। जिसपर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए इचाक के प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांचोपरांत करवाई करने का निर्देश दिया।
● जमीन से बेदखल करने के संबंध में आवेदन।
चौपारण प्रखंड के गोविंदपुर गांव के निवासी टेकन साव ने जमीन से बेदखल करने एवं मारपीट करने के संबंध में उपायुक्त को आवेदन सौंपा। जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए चौपारण सीओ को जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इसके अलावा मालती देवी टाटीझरिया से अबुआ आवास निर्माण में बाधा उत्पन्न करने के संबंध में, सुशील कुमार कुशवाहा टाटीझरिया से सरकारी दर पर खाद्य सामग्री नहीं देने के संबंध में, ललिता कुमारी विष्णुगढ़ रोजगार के संबंध में, बरही प्रखंड से विमला देवी एवं सुनील राम राशन कार्ड बनाने के संबंध में, मंजुला सिंह कनहरी हिल से रैयती जमीन पर जबरन पानी का पाइप निर्माण रोकने के संबंध में, टेकन साव गोविंदपुरा चौपारण जमीन से बेदखल करने एवं पड़ोसियों के द्वारा मारपीट करने के संबंध में, विकास कुमार चौबे ग्राम सोनपुरा बड़कागांव से जमीन पर जबरन कब्जा करने के संबंध में, हिना प्रवीण सरदार चौक से राशन कार्ड निर्गत करने के संबंध में एवं सूरज साव, राजू राम, दयाल राम, महरु महतो, झगरू महतो, तथा रामस्वरूप कुमार डाँगी इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल के संबंध में उपायुक्त को आवेदन दिया। मौके पर आये सभी आवेदनों को उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जांचोपरांत उचित एवं त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया