झारखंड उजाला
बिरेंद्र तिवारी सिमडेगा ब्यूरो
बैठक में उपायुक्त महोदय ने जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन संबंध कार्य की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक विभिन्न इंजीनियरिंग विभाग अंतर्गत किये जा रहे कार्यें की जानकारी ली। उन्होंने जिला योजना से अनाबद्ध निधि द्वारा पूर्ण व अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने पूर्ण योजनाओं से संबंधित अधियाचना भेजने की बात कहीं। उन्होंने विभिन्न विशेष योजना अंतर्गत आधारभूत संरचना के निर्माण के साथ- साथ पीसीसी सड़क, पुल पुलिया, भवन इत्यादि का निर्माण कार्य समेत शिक्षा के क्षेत्र, स्वास्थ्य के क्षेत्र, कृषि के क्षेत्र आदि महत्वपूर्ण योजनाओं में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों की जानकारी लेते हुए आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त महोदय ने सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि जिला योजना शाखा अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं का धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन करने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। तथा जिस संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जाता है उसे कार्य न देने की बात कहीं।मौके पर जिला योजना पदाधिकारी श्री रमण कुमार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता एन.आर.ई.पी., कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।



