बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।एसीबी के पांच सदस्यीय टीम शुक्रवार को फूलभंगा पंचायत के फूलभंगा ताला टोला,वन टोला गांव दूसरे दिन पहुंचे , पहुंचने के तत्पश्चात गांव में उपस्थित आदिवासी महिला पुरुषों से पूछताछ की।इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने एसीबी टीम को शौचालय के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया।दूसरे दिन फूलभगा पंचायत के वन टोला एवं ताला टोला गांव में जांच की। इस दौरान वन टोला में 70 शौचालय जांच की जिसमें 15 निर्माण पाए गए।ताला टोला में 130 शौचालय की जांच हुई। जिसमें 35 निर्माण पाए गए. एसीबी की टीम दोनों टोला में पूर्व में जांच की गई जांच रिपोर्ट की तुलना में काफी अंतर रहा।वहीं जांच रिपोर्ट से एसीबी की टीम जांच गहराई तक कर रही है। एसीबी के पांच सदस्य टीम ग्रामीणों का काफी मदद मिल रहा है।मौके पर एसीबी इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार मंडल, एसीबी डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह, गोपनीय अधिकारी, एसीबी एसपी दुमका सहदेव साह अन्य मोजूद थे।
एसीबी टीम ने दूसरे दिन भी किया शौचालय जांच |
Views: 0



