Views: 0
बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।प्रखंड कार्यालय बीडीओ कक्ष में शुक्रवार को आबु्वा आवास योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी शामिल हुए। बैठक में सभी पंचायत के मुखिया शामिल हुए।इस दौरान पंचायत वार आबूआ आवास योजना की समीक्षा बैठक की गई।सभी के सहयोग से आबुवा आवास योजना कार्य प्रगति तेजी हो सहयोग की अपील।मौके पर उप प्रमुख रूपक साह,मुखिया देव सोरेन,जलहयाई सोरेन, यंग फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद आजाद के अलावा अन्य मौजूद थे |



