बीडीओ बलियापुर द्वारा सिंदरी के मतदान केंद्रों में कैंप अभियान का निरीक्षण किया |

Views: 0

कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त धनबाद के निदेशानुसार रविवार दिनांक 28.07. 2024 को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बलियापुर श्री राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष कैंप अभियान दिवस के दूसरे दिन सिंदरी नगर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 38-सिन्दरी विधानसभा अंतर्गत बलियापुर प्रखण्ड व सिन्दरी नगर निगम के कुल 195 मतदान केन्द्रो में विभागीय निदेशानुसार स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया। सभी मतदान केन्द्रों में बी०एल०ओ० मतदाता सूची, प्रपत्र 6, 7, 8, रजिस्टर के साथ उपस्थित थे एवं उनके द्वारा योग्य अर्हताधारी नागरिकों से दावा एवं आपत्ति प्राप्त किये गये। सर्वप्रथम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कैम्प के सतत अनुश्रवण के तहत सिंदरी नगर निगम क्षेत्र के मतदान केन्द्र सं0 410, 411, 412, 413 डी०ए०वी० पब्लिक रांगामाटी पहुँचकर निरीक्षण किया।

वहाँ उन्होंने बी०एल०ओ० द्वारा प्राप्त किये जा रहे प्रपत्रों की जाँच की एवं स्थायी स्थानांतरित, मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नियमानुसार विलोपन करने का निदेश दिया। उन्होने बताया कि सिन्दरी नगर निगम क्षेत्र में ए०सी०डी० मतदाताओं की संख्या काफी बड़ी संख्याओं में बी०एल०ओ० द्वारा दर्ज करायी गयी है जिसका नियमानुसार विलोपन करना आवश्यक है। ताकि एक स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची का निर्माण किया जा सके। तत्पश्चात् मतदान केन्द्र 425, 426 विद्यापति भवन शहरपुरा मतदान केन्द्र 391, नगर निगम कार्यालय एवं मतदान केन्द्र 398, 399, 400 उ० म० वि० सिंदरी बस्ती पहुँचकर कैम्प का निरीक्षण किया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से अपील की कि वे अपना नाम मतदाता सूची में जाँच कर संतुष्ट हो लें एवं आवश्यकतानुसार दावा आपत्ति दर्ज करें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी दी की आगामी 3 और 4 अगस्त को पुनः सभी मतदान केंद्रों में कैंप का आयोजन होगा। वोटर कार्ड से संबंधित किसी भी तरह की त्रुटि या नया बनवाने के लिए अगस्त 9 अंतिम तारीख है। 27 अगस्त को वोटर लिस्ट सार्वजनिक रूप से निर्गत कर दी जाएगी और उसी के आधार पर मतदाता आगामी विधानसभा के चुनाव में मतदान कर सकेंगे। कैंप में बी०एल०ओ० सुपरवाइजर, बी०एल०ओ० एवं प्रभारी निर्वाचन भी उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top