झारखंड उजाला
बिरेंद्र तिवारी सिमडेगा ब्यूरो
सिमडेगा विधायक भूषण ब
बाड़ा द्वारा ने रविवार को केरसई प्रखंड के रूसु में नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। विधायक द्वारा उद्घाटन करने के बाद क्षेत्र के लोगों को बिजली संबंधी समस्या से निजात मिल गयी है। मौके पर विधायक ने कहा कि आज बिजली हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। बिजली के बिना हमारा जीवन अधूरा सा लगता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या का ताबड़तोड़ समाधान किया जा रहा है। जाति धर्म, भेदभाव के आधार पर समस्याओं का समाधान करना कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांतों में नहीं है। कांग्रेस पार्टी में हर धर्म, हर समुदाय और हर समाज के लोग जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ धर्म की राजनीति से क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता है। आज की मांग विकास की राजनीति है। इसी के मद्देनजर मानव सेवा को अपना धर्म मानते हुए क्षेत्र मे विकास का काम किया जा रहा है। मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल,प्रखंड अध्यक्ष जेफरेन केरकेट्टा,विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन,20 सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो,विधायक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार,महिला प्रखंड अध्यक्ष मधुचंद खलखो, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद,विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का,मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि मुंश खेस,विधायक प्रतिनिधि शशि प्रसाद,20सूत्री अध्यक्ष जोर्ज वाल्टर सोरेंग,जिला सदस्य मनोहर प्रसाद, संभू प्रसाद,संकर प्रसाद,पंचायत अध्यक्ष अनूप लकड़ा आदि उपस्थित थे



