कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के निर्देश पर विशेष बैठक आयोजित।

Views: 0

बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)। रविवार को हरिहर पंचायत के हरिहर ग्राम में शमशुल शेख के आवास पर परगना में पूर्व जिला अध्यक्ष मोफक्कर हुसैन के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ता की एक बैठक आहूत की गई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव कैसे कांग्रेस का परचम पाकुड़ विधानसभा में भारी मतों से लहराया जाए।हर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को अपने आप में कांग्रेस सच्चे सिपाही के रूप में महसूस करते हुए समाज के कार्यो में जन जन तक पहुँचना है।इसके लिए कैसे लोगों तक कांग्रेस के विचारधारा को राहुल गांधी के बातों को हमारे गार्जियन पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के कार्यकाल एवं कार्य को जनता तक पहुंचना है।इसके लिए कार्यकर्ता कांग्रेस का घर-घर खटखट जागरूकता अभियान चलाएं।उतरेंगे विपक्ष का मुखौटा सरकार की जानकारी कल्याणकारी योजनाओं का होगा प्रचार।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू , मुरसलीन खान ,अमीरुल हक, मोहम्मद काजल, हजरत अली, जमीरूल इस्लाम, समसुल जी ,अजफर, शहाबुद्दीन, मुजीबुर अहमद, हैदर अली, सोशल मीडिया जिला कोऑर्डिनेटर नेहाल अख्तर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top