पलामू में चोरी की तीन बाइक के साथ दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

Views: 0

बॉक्स:दो दिनों में बाइक चोरी की घटना का हुआ उद्भेदन

झारखंड उजाला
दीपक कुमार@ ,हुसैनाबाद,

हुसैनाबाद,पलामू: बीते 24 जुलाई को स्पलेन्डर मोटर साईकिल चोरी होने के संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड 170/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात चोर के विरुद्ध दर्ज किया गया था। कांड में चोरी गये मोटरसाईकिल को बरामदगी के लिए मुकेश कुमार महतो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था। अनुसंधान के दौरान में छापामारी दल को 27 जुलाई 24 को गुप्त सूचना मिली की उक्त कांड में चोरी गया मोटरसाईकिल टैक्सी स्टेन्ड जपला हैदर नगर रोड में एक व्यक्ति लेकर खड़ा है। इस सूचना पर छापामारी दल ने छापामारी के क्रम में उक्त कांड में चोरी गई मोटरसाईकिल बिना नम्बर का पाया गया। जिस पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम अजय कुमार बताया। जिसके स्वीकारोक्ति बयान में माह जून से अबतक हुसैनाबाद थाना से 08 (आठ) बाइक चोरी करने की बात स्वीकार किया है।

इसकी निशानदेही पर छापामारी दल ने जीवा बिगहा मोड, अम्बा औरंगाबाद (बिहार) स्थित सोहन कुमार के मोटर साईकिल गैरेज से दो मोटर साईकिल बरामद किया। तथा एक मोटर साईकिल शराब बेचने में कुटुम्बा थाना एवं एक मोटर साईकिल अम्बा थाना में जप्त किया जा चुका है। आराथमिकी अभियुक्त अजय कुमार के अलावा अप्राथमिकी अभियुक्त सोहन कुमार उर्फ छोटू दोनो ग्राम सारा-चोरहा थाना- सिमरी जिला औरंगाबाद, बिहार के निवासी हैं।इनके पास से चोरी का तीन मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। अन्य चोरी की बाइक के संबंध में पूछ ताछ की जा रही है।छापामारी दल में मुकेश कुमार, महतो,डीएसपीओ हुसैनाबाद, थाना प्रभारी हुसैनाबाद संजय कुमार यादव, एसआई नर्वदेश्वर सिंह हुसैनाबाद थाना (अनुसंधानकर्ता), अनन्त कुमार सिंह हुसैनाबाद थाना, बबलु कुमार, देवरी ओपी प्रभारी, चौकीदार अमित पासवान के अलावा सशस्त्र बल शामिल था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top