मंडरो/साहिबगंज(उजाला)।
अनुमंडल पदाधिकारी और डीटीओ ने संयुक्त रूप से की छापेमारी, इलाके में मचा भगदड़। मंडरो प्रखंड अंतर्गत मिर्जाचौकी
थाना क्षेत्र मे अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार और डीटीओ विष्णु देव कश्यप ने संयुक्त रूप से की छापेमारी । छापेमारी के दौरान मिर्जाचौकी चार नंबर के पास 18 गाड़ी को पकड़ा वही मिर्जाचौकी चेक पोस्ट के पास 11 गाड़ी को पकड़ा गया। वही सभी गाड़ी का माइनिंग चालान, गाड़ी का कागजात की जांच की जा रही है वही कई गाड़ी ओवरलोडेड भी थी। छापेमारी के दौरान इलाके में मचा भगदड़ वही कई गाड़ी ऑनर एवं गाड़ी ड्राइवर गाड़ी को लेकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए। मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार अपने दल बल के साथ छापामारी में मौजूद थे।जिसमें बताया गया कि सभी गाड़ी मालिक एवं ड्राइवर अंडरलोड और माइनिंग चलान के साथ चले। साथ में गाड़ी के सारे दस्तावेज लेकर चले। अन्यथा आपके पर कार्रवाई हो सकती हैं
उपायुक्त हेमंत सती के निर्देश पर मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई।
Views: 0