आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न।

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।उपायुक्त- सह- अध्यक्ष, आत्मा हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आत्मा द्वारा संचालित एग्रीकल्वर एक्सटेंशन योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत प्रशिक्षण, परिभ्रमण, प्रत्यक्षण, किसान गोष्ठी, कृषक वैज्ञानिक अन्तरमिलन कार्यक्रम एवं कृषक पाठशाला आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-धान, दलहन, तेलहन, कोर्स सिरीयल एवं न्यूट्री सिरीयल के वार्षिक कार्य योजना के विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में एग्रीकल्वर एक्सटेंशन योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत किये गये गतिविधिवार कार्यों के बारे में चर्चा की गयी

तदोपरान्त किये गये कार्यों की सम्पूष्टि प्रदान की गयी।उपायुक्त ने निर्देश दिया गया कि योजना के मार्गदर्शिका के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाए।मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिशंकर झा, जिला गव्य विकास पदाधिकारी संतलाल प्रसाद, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार विन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस ममार्टिन तारीक, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन सहित प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top