Views: 0
केरेडारी /हजारीबाग:- केरेडारी प्रखंड के पांडू निवासी आतो प्रजापति के हज़ारीबाग स्थित नवनिर्मित भवन के गृह प्रवेश के पावन बेला में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी जी सम्मलित होकर सपरिवार में धन–धान्य,बैभव और शुभ–लाभ की कृपा बनी रहे ये ईश्वर से कामना कर शुभकामनाएं दिए !!
मौके पर पांडू पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश रंजन दुबे, पेटो पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव,आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य अनिल राम सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।