साहिबगंज(उजाला)।झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ राजव्यापी आंदोलन के तहत अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर साहिबगंज समाहरणालय के समक्ष संघ के जिला मंत्री जनक देव यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया।धरना में जिला मंत्री जनक देव यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय सामान्य परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में राज्य के तमाम प्रखंडों में सभी पंचायत सचिवों के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है।संघ के जिला मंत्री जनकदेव यादव ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित जनहित में तमाम कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को धरातल में उतारने का दायित्व पंचायत सचिव के कंधे पर है दुर्गम से दुर्गम स्थानो से जिला मुख्यालय तक चौबीस घंटे दायित्व के बोझ तले दबे जीवन शैली निर्वहन के बावजूद सरकार के उदासीन रवैया के कारण पंचायत सचिवों की वर्षों की लंबित जायज मांगों पर शिथिलता के कारण पंचायत सचिव आंदोलन करने के लिए विवश हो गया।वही धरना समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री के नाम साहिबगंज उपायुक्त को पत्र सौपा।मौके पर महासंघ के भरत यादव,मथियास बेसरा,जागेश्वर पंडित,सहित कई पंचायत सचिव ने भाग लिया।
झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना।
Views: 0