Views: 2
प्रसिद्ध कुमार,झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। प्रखंड क्षेत्र के 20 सरकारी विद्यालयों में बुधवार को कक्षा 8 वर्ग के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी व अल्पसंख्यक के छात्र-छात्राओं के बीच सीता प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को बीइइओ रामनरेश राम ने 324 साइकिल का वितरण किया। इसमें प्रखंड के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय खड़गपुर, कटैया, सरसोत, सूलतानी, तेंदुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय लंगुराहा, तूरी, ढकचा आदि विद्यालयों के बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक हरिद्वार प्रसाद, आनंद मोहन सिंह, अर्जुन बैठा, दुर्गा राम, कृष्णकांत, अभिलाषा कुमारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे।