विधानसभा चुनाव के पहले सीएम हेमंत करेंगे हुसैनाबाद को जिला बनाने की घोषणा: बबलू सिंह |

Views: 24

दीपक कुमार, झारखंड उजाला

हुसैनाबाद, पलामू: पिछले दो दशक से पलामू के 33 वर्ष पुराना हुसैनाबाद अनुमंडल को जिला बनाने की मांग हो रही है।अब आगामी विधानसभा चुनाव के पहले सीएम हेमंत सोरेन इसे जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं। झामुमो नेता बशिष्ठ कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग को दोहराया। श्री सोरेन ने हुसैनाबाद को जिला बनाने का आश्वासन दिया है। श्री सोरेन चुनाव के पूर्व जिला बनाने की घोषणा कर चुनाव में मास्टर स्ट्रोक खेल सकते हैं। उन्हें आशा है कि इससे चुनाव में इंडी गठबंधन को फायदा होगा।झामुमो नेता श्री सिंह ने कहा कि इसके पूर्व मुख्यमंत्री जी को जिला बनाने से संबंधित ज्ञापन उनके द्वारा दिया गया था।किंतु भाजपा के साजिश के तहत उनका कीमती समय अनावश्यक जेल में बिता।

झामुमो नेता श्री सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद को जिला बनने से करीब 10 लाख की आबादी लाभान्वित होगी। हुसैनाबाद जिला बनने की सभी मापदंड को पूरा करता है। इसके तहत सात प्रखंड को शामिल किया गया है। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर हुसैनाबाद से करीब 80 किलोमीटर दूर है।इस कारण एक ही दिन में लोग अपना काम निपटा कर वापस लौटने में काफी परेशानी महसूस करते हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1991 में हुसैनाबाद को अनुमंडल का दर्जा मिला था। हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच प्रखंड है। इसके अलावा छतरपुर, नौडीहा, मिलाकर सात प्रखंड और हुसैनाबाद, छतरपुर दो अनुमंडल को मिला कर जिला बनाने की मांग की जा रही है। झामुमो नेता बबलू सिंह ने कहा कि जिला गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश देते हुए सीएम ने चुनाव पूर्व इसे हरी झंडी दिखाने का आश्वासन उन्हें दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top