बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में पिछले तीन दिनों तक हुई भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है प्रखंड के तमाम नदियां उफान पर है।भारी बारिश ने गोसाई बलिया में सुरेश गिरी के परिवार के पांच मछली पालन बड़ी तालाब तथा एक चेक डैम में पानी भर जाने के कारण टूट कर बह गया और मछलियां भी बह गई।उरीमारी हेसाबेड़ा तालाब टूट गया।सड़क भी कट गई।जिसमें तकरीबन 12 लाख रुपया का आर्थिक नुकसान हुआ है।वही बादम नदी स्थित शमशान शेड को नदी में आई भारी बाढ़ ने ध्वस्त कर दिया। इतना ही नहीं है हरली गांव स्थित हरली मंदिर चौक से हरिजन मोहल्ला से ओवर ब्रिज जाने वाला रास्ता पानी के बहाव में रोड टूट बह गया है जिसके कारण ग्रामीणों का वाहनों से आवागमन बाधित हो गया। महुदी सोनपुरा ,शिवाडीह, सिरमा, सीकरी चमगढ़ा, बड़कागांव पीपल नदी,गोंदलपूरा नदी में आई भारी बाढ़ से किसानों के खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।मिट्टी के कटाव होने के कारण कई किसान के खेत बह गए।
वही आम गरीब लोगों के भी कच्चे मकान को भी भारी बारिश ने कुलदीप यादव का मचान वा हरिनरायण महतो का गाय सेड ध्वस्त कर दिया प्राप्त सरकारी आंकड़े के अनुसार रुद्दी, तलसवार, पलांडू, कोईलंग में कुल 4 मकान गिर गए हैं। इनकी कर्मचारी रिपोर्ट आने के बाद आवास देने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। भारी बारिश को देखते हुए अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने कहा कि सरकारी नियमानुसार सभी को आपदा राहत कोष से सहायता राशि दी जाएगी।इसके लिए कर्मचारी की रिपोर्ट आना जरूरी है।हहारो नदी पर बना अंबाटोला एंव चेलंदाग बीच नदी पर बना पुल के दोनों ओर दरारें पड़ गई है बड़ी गाड़ियों का आगमन बंद हो गया है।वहीं कांडतरी पुल में भी एप्रोच बना सड़क पर दरारें पड़ गई है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। बताते चले की दोनों पुल करोड़ो की लागत महज कुछ ही माह पहले बना है।



