▪️ आ रहें हैं रोशनलाल ▪️ सबका साथ समग्र विकास ▪️ बड़कागांव विधानसभा 2024 ▪️
ग्रामीणों में खुशी की लहर
▪️__
केरेडारी : प्रखंड के बुंडू पंचायत स्थित सुदूरवर्ती गांव बटुका में पिछले दिनों मूसलाधार बारिश से सड़क बह गया था, जिसके कारण खपिया, बटुका, बुंडू का संपर्क टूट गया था लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी बटुका के लोगों ने अपनी परेशानी आजसू पार्टी के बड़कागांव विधानसभा प्रभारी माननीय श्री रोशनलाल चौधरी जी को बताया तत्पश्चात उन्होंने संज्ञान में लेते हुए आजसू पार्टी के केरेडारी प्रखंड सचिव मोहन कुमार को तत्काल सड़क में मिट्टी मोरम भर कर आवागमन शुरू कराने का निर्देश दिया । जिससे वहां के लोगों को परेशानी झेलना ना पड़े। माननिय श्री रोशन लाल चौधरी जी के आदेशानुसार बटुका के कार्यकर्ताओं ने जेसीबी और ट्रैक्टर की व्यवस्था कर सड़क में मिट्टी भर कर आवागमन शुरू करवाया। इस कार्य से वहां के लोग काफी खुश हुए। और इस कार्य के लिए माननीय श्री रोशन लाल चौधरी जी को धन्यवाद दिया। इस इस कार्य को करवाने में मुख्य रूप से प्रखंड सचिव मोहन कुमार, छात्र नेता चंदन कुमार महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष महेंद्र महतो, अशोक महतो, मिथिलेश चौधरी, मुकेश चौधरी, मनोज महतो, मुकुंद महतो, प्रमोद महतो, भुनेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, बालदेव महतो, प्रेम महतो, नमेधारी महतो प्रेमचंद उरांव ,बबलू उरांव ,विरेंद्र उरांव, उमेश महतो ,दिलीप महतो, विशेश्वर महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
रोशनलाल चौधरी जी ने पहल कर सड़क पर मिट्टी मोरम डलवाया, आवागमन शुरू |
Views: 0



