Views: 0
झारखंड उजाला
प्रसिद्ध कुमार संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। पीपरा प्रखण्ड क्षेत्र के तेंदुई पंचायत अंतर्गत कलीपुर गांव के हरिजन टोला में संवेदक की लापरवाही से गड्ढे में ही पीसीसी सड़क निर्माण कर दिया गया।जिस कारण रामप्रसाद राम नामक व्यक्ति के दरवाजे पर ठेहुना तक पानी की जमावड़ा लगी हुई है। इससे युक्त व्यक्ति के अलावे आस पास के ग्रामीण परेशान हैं। भुक्त भोगी ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कुछ ग्रामीणों की इशारे पर संवेदक द्वारा मनमानी की गई, जो आज परेशानी का कारण बना है। सड़क पर पानी की जमावड़ा के कारण काई बैठने से आने जाने वाले लोग पिछल कर गिर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने समस्या का हल कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई है।