मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना कैंप में भारी भिड़, सर्वर डाउन व कार्य नदारत |

Views: 0

झारखंड उजाला
दीपक कुमार संवाददाता

हुसैनाबाद पलामू :राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही अति महत्वपूर्ण झारखण्ड मुख्यमंत्री
मईयां सम्मान योजना जन्म लेते ही हुसैनाबाद में टांए टांए फीस होने लगी है ।दरसल सरकार ने इस योजना की लाभ सभी 21 वर्ष से 50 वर्ष के आयु की योग्य महिलाओं के सम्मान में प्रत्येक महिलाओं के खाते में सीधा एक हजार प्रति माह व एक वर्ष में कुल12 हजार देने की घोषणा करते हुए उसके क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर बैठक व सभी बिंदुओं पर तैयारी तो भारी भरकम की है।बजापते मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हर गतिविधि की जानकारी अपने शोशल मिडिया अकाउंट के माध्यम से लोगो को दे रहे हैं साथ ही इसको लेकर अखबार व न्यूज़ में सूचना प्रसारित कर 3 अगस्त से 10 अगस्त तक कैम्प लगा कर प्रत्येक पंचायत व शहरी क्षेत्रों के वार्डो में फार्म को अधिक से अधिक महिलाओं को भरने का घोषणा किया है।लेकिन सबसे गौरतलब बात है कि 3 अगस्त व 4 अगस्त को कई कैम्पो में इस योजना से लाभ लेने के लिए भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखी गयी परन्तु किसी भी कैम्प में एक दिन में 10 से अधिक लोगो के फार्म भरने की सूचना नही मिली है। बल्कि यही खबर है कि नेटवर्क व सर्वर की समस्या है जिसके कारण ऑनलाइन फार्म नहीं भरा जा सका है।

रविवार को हुसैनाबाद उतरी ज़िप सदस्य राजू मेहता ने अपने क्षेत्र के कई कैम्पों में दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान श्री मेहता ने कहा कि देवरी कला व देवरी खुर्द पंचायत में नेटवर्किंग साइट्स नही खुली।वही जनता अपने कृषि कार्यो को छोड़कर कैम्प का चक्कर लगा रहे हैं।उन्होंने कहा कि सरकार बिना कोई तैयारी के आनन फानन में इस योजना को लागू करा कर वाह वाही लूटना चाहती है। कैम्प में कोई अधिकृत अधिकारी या नोडल अधिकारी नही है, ऑपरेटर के भरोसे सिस्टम को ठीक कराया जा रहा है।वही फार्म भरने का अंतिम तिथि 10 अगस्त है।उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह लॉलीपॉप जैसा योजना बन कर रह जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top