उधवा/साहिबगंज (उजाला)। प्रखंड क्षेत्र के यूपीएस उर्दू विद्यालय दरगाडांगा में छत का ढलाई (कंक्रीट) गिरने तथा पानी टपकने से छात्रों का जीवन खतरे में है। प्रखंड क्षेत्रों में लगातार झमाझम बारिश होने से विद्यालय के अंदर छत का ढलाई (कंक्रीट) गिरने तथा पानी टपकना प्रतीत हो रहा है।उक्त विद्यालय में सिर्फ दो ही कमरे है और दोनो कमरे की स्थिति यही हाल है।तत्काल व्यकल्पिक व्यवस्था लेने की जरूरत है। बता दें कि उक्त विद्यालय में वर्ग एक से पांच तक कुल 345 छात्र/छात्रा नामांकन है।जानकारी के अनुसार प्रखंड के पतौड़ा पंचायत अंतर्गत उर्दू प्राथमिक विद्यालय दरगाडांगा के छत से ढलाई (कंक्रीट) गिर गया।साथ ही साथ छत से पानी टपक रहा है।
इस पर विद्यालय के सचिव मो. नसीर ने बताया कि रविवार की सुबह 9 बजे स्कूल खोला तो देखा कि छत से पानी टपक रहा है तथा तीन चार जगह छत का कंक्रीट गिरा हुआ है।बताया कि इस तरह से छत का ढलाई कंक्रीट गिरने से छात्रों पर कभी भी अप्रिय घटना घट सकता है।वरीय पदाधिकारी को तत्काल व्यकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए। पिछले दो वर्ष से विद्यालय के अंदर कंक्रीट गिरने तथा पानी टपकने की जानकारी है जिसकी मरम्मती कार्य किया गया था। उक्त विद्यालय में सेवानिवृत सचिव जमीदार शेख तथा वर्तमान सचिव मो. नसीर ने भी उक्त विद्यालय की नए भवन के लिए कई बार विभाग को लिखित जानकारी दी गई है।शिक्षा विभाग के जेई सत्यप्रकाश भद्रा ने कहा कि उक्त विद्यालय के नए भवन के लिए हमने विभाग को दे दिया है परंतु अब तक कोई पहल नही हुआ



