बीडियो बलियापुर द्वारा प्रखंड के ग्राम पंचायत मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना कैंप का निरीक्षण किया |

Views: 0

कुलबीर सिंह झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी/बलियापुर/धनबाद।उपायुक्त -सह- जिला दण्डाधिकारी, धनबाद के निदेशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा दिनांक 03.08.2024 से 10.08.2024 तक सभी पंचायत भवनों में आयोजित होने वाले वाले झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कैम्प का निरीक्षण किया गया। बलियापुर प्रखण्ड के सभी 23 पंचायतों में आज दूसरे दिन कैम्प का अयोजन पंचायत भवन में किया गया। इस क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बलियापुर पश्चिम, आमझर, मुकुन्दा, अलकडीहा एवं चाँदकुईंया पहुँचकर कैम्प का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पात्र महिला लाभुकों से प्राप्त हो रहे आवेदन पत्रों की जाँच की एवं उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका द्वारा संधारित किये जा रहे पंजी को अद्यतन करने का निदेश दिया। साथ ही सभी पात्र लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उसकी ऑनलाइन इण्ट्री सुनिश्चित कराने के संबंध में VLE को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आज के कैम्प में कुल 2162 लाभुकों से आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कैम्प में लाभुकों के भीड़ को देखते हुए कतार प्रबंधन एवं टोकन सिस्टम को लागू करने के संबंध में भी दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के क्रम में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव,आंगनबाड़ी सेविक भी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top