वास्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने टाटा स्टील के सहयोग से रविवार को जमशेदपुर में नेशनल वास्कुलर डे के अवसर पर एक वॉकथॉन का आयोजन किया. “अंप्यूटेशन फ्री वर्ल्ड” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का उद्देश्य वास्कुलर रोगों की रोकथाम और उपचार के बारे में जागरुकता बढ़ाना है. जमशेदपुर में पहली बार आयोजित हुए इस वॉकथॉन की शुरुआत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मेन गेट से ढाई किलोमीटर की दूरी तय की गई. इस दौड़ को टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमे लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
वास्कुलर रोग भारत में प्रमुख बीमारियों में से एकइस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वास्कुलर रोग शरीर की रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करते हैं. यह भारत में एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है. इस बीमारी के कारण अंगों को काटे जाने के 40-50% मामलों का कारण होते हैं. यह बीमारी वैसे लोगों को ज्यादा प्रभावित करती है, जो धूम्रपान, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, और उच्च रक्त कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित हैं. वॉकथॉन का उद्देश्य आम जनता को वास्कुलर रोगों के जोखिम कारकों, लक्षणों और उपलब्ध उपचारों के बारे में शिक्षित करना है. इस मौके पर टाटा स्टील के मेडिकल सर्विसेज के जनरल मैनेजर और वास्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सदस्य डॉ. सुधीर राय, टीएमएच के वास्कुलर सर्जन और वास्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सदस्य डॉ. प्रशांत रमन सहित टाटा स्टील एवं अस्पताल के अधिकारी मौजूद थे.



