जमशेदपुर : अमावस्या पर जुगसलाई शनिदेव मंदिर में शिव चर्चा का आयोजन |

Views: 0

सावन माह के अमावस्या पर रविवार को जुगसलाई दुखु मार्केट के पास रेलवे लाइन किनारे स्थित शनिदेव मन्दिर में शिव चर्चा का आयोजन किया गया. इस दौरान जुगसलाई नया बाजार निवासी सुमन गुरु बहन के नेतृत्व में 21 महिला श्रद्धालुओं द्वारा भोलेनाथ के गीत के माध्यम से शिव के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा गया कि शिव हमारे गुरु हैं. महिलाओं की टीम ने सुबह-सुबह ले शिव का नाम, शिव आएंगे तेरे काम…. जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया. इस अवसर पर दामोदर शनि बाबा ने शिव के गुरु स्वरूप पर चर्चा की.उन्होंने कहा कि शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दुःख व कष्ट दूर हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता हैं. शिव भक्तों को शिव की आराधना में अपनी शक्ति अर्पित करना चाहिए. परिचर्चा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लेकर दामोदर शनि बाबा का आशीष ग्रहण कर पुण्य के भागी बने. इसे सफल बनाने में महंत दामोदर बाबा, ज्ञानी शर्मा, अशोक शर्मा, मनोज पुरिया, अरविंद मिश्रा, विष्णु सोनकर, अरूण गोयल, अमित सोनकर, प्रेम महाराज, अरूण दूबे, श्यामा चरण झा, धनजंय सिेह, मिन्टे सिंह, प्रतिमा मिश्रा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top