बाल संरक्षण संस्था के विभिन्न घटकों की समीक्षा कर डीसी ने किए जन सुनवाई |

Views: 0

झारखंड उजाला
बिरेंद्र तिवारी सिमडेगा ब्यूरो

सिमडेगा: झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था अर्न्तगत सिमडेगा जिले में संचालित विभिन्न घटकों जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, अधिसूचित सुरक्षा का स्थान, बालका गृह, बालिका गृह, विशेष दत्तक ग्रहण संस्था, चाइल्ड हेल्प लाईन के गतिविधियों की सामाजिक अंकेक्षण के उपरांत उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन समाहरणालय सभागार किया गया।इस दौरान बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण ईकाई, किशोर न्याय बोर्ड, सहयोग विलेज बालक गृह, सहयोग विलेज बालिका गृह, स्पॉन्सरशिप, चाइल्ड हेल्प लाईन सहित अन्य स्थानों का मिशन वात्सल्य का सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाई गई कमियों का जिला जनसुनवाई करते हुए उसमें सुधार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यालय द्वारा विभिन्न पंजियों का संधारण नहीं किया जाता था जिसके तहत उपायुक्त ने सभी पंजीयों का संधारित करने का निर्देश दिया।मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top