प्रसिद्ध कुमार,संवाददाता @ झारखंड उजाला
हरिहरगंज(पलामू ) कार्यपालक पदाधिकारी फैजुर रहमान अंसारी को भाजपा नेता सतगावां निवासी रविंद्र पासवान ने सोमवार को शिष्टाचार मुलाकात के दौरान गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हरिहरगंज शहरी क्षेत्र की कई समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र ने बताया कि उन्हें शहरी क्षेत्र अंतर्गत जर्जर और बजबजाती नालियों की सफाई कराने, जर्जर पथों की मरम्मती कराने सहित पीएम आवास योजना के लाभुकों को सही समय पर किश्तों के रूप में राशि का भुगतान करने की मांग की। साथ ही उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभुकों के घर घर जाकर भौतिक सत्यापन करने का भी आग्रह किया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने उन्हें लिखित तौर पर क्षेत्र की समस्याओं का निदान के लिए आवेदन देने की बात कही। मौके पर सीटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी, सामुदायिक संगठन कर्ता विचित्रा कुमारी, मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।