कुलबीर सिंह @झारखंड जिला संवाददाता सिंदरी/बलियापुर/धनबाद।उपायुक्त धनबाद एवं असैनिक शल्य चिकित्सक – सह – चिकित्सा पदाधिकारी, धनबाद के निदेशानुसार सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम एवं कुष्ठ निवारण खोज अभियान (एलसीडीसी) के सफलता पूर्वक कार्यान्वयन एवं आयोजन के संबंध में चर्चा की गई। बलियापुर प्रखण्ड अंतर्गत सभी पंचायतों में राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 25 अगस्त 2024 को कुल 138 बूथो पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। 26 – 27 अगस्त को घर – घर जाकर स्वास्थय सहिया एवं कर्मियों द्वारा छुटे हुए बच्चों को दवा पिलायी जायेगी।
कुष्ठ निवारण खोज अभियान (एलसीडीसी) 28 अगस्त से प्रारंभ होकर 13 सितम्बर 2024 तक चलेगा। कार्यक्रम के सफलता हेतु प्रखण्ड स्तर पर कुल 138 दल का गठन किया गया है साथ ही 33 पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति, 5 ट्रांसईट, एवं 1 मोबाइल टीम का गठन किया गया है। प्रखण्ड विकासपदाधिकारी द्वारा दोनों कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार एवं सफल कार्यान्वयन हेतु उपस्थित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया। आज की बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्तिपदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक इकाई उपस्थित थ