Views: 0
पतरातू
पतरातु के सब स्टेशन में शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में ठप है। इस संदर्भ में एसडीओ पूरन घांसी से बात करने पर उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लग जाने के कारण रिले, सर्किट पैनल एवं केबल जल गए। जिसमें विभाग का लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ। हालाकि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, जो संतोषजनक है। मगर आग लगने के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में जल्द विद्युत बहाल करने हेतु हमारे विद्युत कर्मी दिन-रात लगे हुए हैं तथा हम अपनी ओर से लोगों को अस्वस्थ करते हैं कि यथाशीघ्र विद्युत आपूर्ति की जाएगी। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित थी।