2017 में आजसु भाजपा की गठबन्धन सरकार में हेसला की भूमि जियाडा व पेप्सिको को प्रदान किया |

Views: 0

अंबा प्रसाद ने कहा- हेसला पंचायत का अस्तित्व खत्म नहीं होने देंगे

पतरातू
हेसला पंचायत के 212 क्वाटर को रद्द व पंचायत में रह रहे लोगों के इस भीषण बरसात में क्वाटर खाली कराये जाने के मामले में पर ग्रामीणों के साथ एक 13 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय विधायक सुश्री अम्बा प्रसाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधान सभा स्थित कार्यालय में मुलाकात किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को हेसला पंचायत के मामलों को गंभीरता पुर्वक सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। विधायक ने कहा कि यहां पर कई पीढ़ी से लोग निवास करते आ रहे हैं लगभग लोग सरकार को राजस्व भी देते हैं और बहुत लोग विस्थापित भी है। जब 2017 में भाजपा आजसु की गठबन्धन सरकार में इसका MOU हुआ था उसके बाद उन्ही के सरकार में जियाडा व पेप्सिको को भूमि एलाउट किया गया है। उस समय यहां के पीढ़ी दर पीढ़ी रह रहे विस्थापित और प्रभावित लोगों की चिंता नहीं की गयी। जब जियाडा जमीन पेप्सिको को दे दी उसके बाद शेष परिसम्पती किस आधार पर लोगों को क्वाटर एलाउट किया। आज हेसला का पूरा सहित, हनुमानगढ़ी, पंचमंदिर, शाह कालोनी सहित आधा भाग कटिया पंचायत का भी अस्तित्व खतरे में है। यहां ऐसे परिवार भी निवास कर रहे हैं जिसका पुत्र और पिता दोनों बाहर है घर में अकेली वृद्ध महिला हैं ऐसे में इस भारी बारिश में ये लोग कहाँ जायेगे। यह उस समय का जनता को अनदेखी कर चार पांच पंचायत के अस्तित्व को मिटाने वाला फैसला लिया गया था।

इस विषय को मुख्यमंत्री‌ हेमंत सोरेन ने गंभीरता पुर्वक सुनने के बाद उचित निर्णय लेने का आश्वासन भी दिया।विदित हो कि पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रशासक द्वारा 212 आवासों के आवंटन को रद्द करने एवं पंचायत खाली करने के लिए निकाली गई नोटिस एवं कारवाई की जानकारी प्राप्त होते ही विधायक अंबा प्रसाद ने उक्त गांव पंचायत पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात किया था व लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात कही गई थी इसी कड़ी में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाया गया।ज्ञात हो कि विधायक अंबा प्रसाद ने इस मामले को पहले भी विधानसभा में उठाया है एवं जियाडा को हस्तांतरित की गई भूमि के आदेश को रद्द करने की मांग की है।मौके पर वरीय कांग्रेसी नेता जय प्रकाश सिंह ननकी, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र झा, पंचायत समिति सदस्य पुष्पा कुमारी, वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी,सुरजमनि कुमारी, पार्वती देवी, मुनीया देवी, तापस दास, अंजन प्रसाद, नित्यानंद कुमार, मुकेश उपाध्याय, अमरेश कुमार, आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top