मंडरो/साहिबगंज(उजाला)।सावन माह के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। हर हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की ।मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही ।श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल दूध दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र चावल और पुष्प से भगवान शिव की पूजा की । प्रखंड क्षेत्र के महादेववरन शिव मंदिर, युवराजेश्वर महादेव मंदिर, पंथेश्वर महादेव मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तो की भीड़ लगी रही। मंदिरों में महिलाओं की भीड़ सबसे अधिक रही। वैसे तो पूरे सावन मास में भोले बाबा की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है पर सावन की पहली सोमवारी भक्तों के लिए खास होता है ।भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए व्याकुल होते हैं ।शहर से लेकर गांव तक ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है ।मंदिरों में एक दिन पहले से ही संगीत बजता रहा ।गांव से लेकर शहर तक मंदिरों में हर हर महादेव व बम बम भोले के नारे से गूंजता रहा । भक्तों में पहला जल चढ़ाने की होड़ सी लगी थी । वही कुछ शिव मंदिरों में गांव की शिव चर्चा वाली महिलाएं जगह-जगह पर समूह बनाकर भगवान भोले की आराधना कर रही थी। वही महादेववरन शिव मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजा शिवालय, भक्तो की उमड़ी भीड़ |
Views: 0