लोहरदगा l जिले के कांग्रेसी नेता आलोक कुमार साहू ने कल झारखंड विधानसभा में पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं एवं आम जनता को केंद्र बिंदु मानकर पेश किया गया विकासोन्मुख बजट मील का पत्थर साबित होगा। श्री साहू ने कहा कि इस बार बजट में शिक्षा ,स्वास्थ्य कृषि पर विशेष फोकस दिया गया है जो कांग्रेस की दूरदर्शिता को दर्शाता है। इस बजट में झारखंड का भविष्य सुनहरा होगा ।इस बजट में स्कूलों में शिक्षकों को दिए जाएंगे 24000 टैब, पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है उसके लिए 600 करोड़ बजट में प्रावधान किया गया है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम प्रारंभ होगा जिसमें गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बिना गारंटर के बैंकों से ऋण मिलेगा। आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलेगी गरम पोशाक, गरीबों एवं किसानों के लिए एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। नदी तट पर वृक्षारोपण किया जाएगा ।राशन कार्ड धारियों को ₹1 में 1 केजी दाल देने की व्यवस्था किया गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार वित्तीय बीते वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में 27% अधिक राशि का प्रावधान किया है गया है इसके तहत राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। लोहरदगा में सदर अस्पताल एवं समाहरणालय भवन बनाने का निर्णय लिया गया है।लोहरदगा महिला डिग्री पढ़ाई प्रारंभ करने, लोहरदगा सात सीएचसी,10 पीएचसी, 115 हेल्थ सब सेंटर ,जीएनएम -एएनएम ट्रेनिंग को बेहतर व्यवस्था ,लोहरदगा नगर में पाइप वाटर सप्लाई की नई योजना शुरू की जाएगी। कांग्रेस सरकार की यह बेहतर बजट है।
पेश किया गया विकासोन्मुख बजट मील का पत्थर साबित होगा : आलोक साहू
