जिला ब्यूरो जागेशवर कुमार
केरेडारी :- पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की स्वयंसेवी संस्था, जागृति महिला संघ, ने ढेंगा स्थित पुनर्वास और पुनर्स्थापना कॉलोनी में “त्रिवेणी पौधारोपण” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पीपल, बरगद और नीम जैसे पेड़ों का पौधारोपण किया गया। महिला संघ की सदस्यों ने इन पेड़ों को स्वयं लगाया।त्रिवेणी पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य आसपास के वातावरण को स्वस्थ और स्वच्छ बनाना है। पीपल, बरगद, और नीम के पेड़ हमारे पर्यावरण के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। यह पेड़ न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं बल्कि इनके बढ़ने से आसपास के क्षेत्रों में छांव और हरियाली भी फैलती है। पीपल, बरगद, और नीम के पेड़ बड़े आकार के होते हैं और इनकी छांव में लोग आराम कर सकते हैं, जिससे गर्मियों के मौसम में लोगों को राहत मिलती है।
जागृति महिला संघ के इस प्रयास से ज़ाहिर तौर पर स्थानीय निवासियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने आसपास पौधारोपण करेंगे। इस प्रकार के कार्यक्रमों से समुदाय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित होते हैं। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है । इस मौक़े पर जागृति महिला संघ अध्यक्षा श्रीमती तज़ीन फैज़ ने कहा कि पौधारोपण सिर्फ एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि हमें इन पेड़ों की देखभाल भी नियमित रूप से करनी चाहिए ताकि वे सही तरीके से बढ़ सकें और हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बना सकें।मौक़े पर महिला संघ की अध्यक्षा श्रीमती तज़ीन फैज़ के अलावा उप अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी सक्सेना, महिला समूह की वरिष्ठ सदस्य एवं अन्य मौजूद रहे