रांची : महेंद्र सिंह भवन रांची में झारखण्ड राज्य विद्यालय रसोईया संघ सह झारखंड केन्द्रीय समिति की बैठक महेंद्र सिंह भवन रांची में राज्य अध्यक्ष अनिता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में राज्य के विद्यालयों में कार्यरत रसोईया की हालत गंभीर पर संघ चिन्ता व्यक्त किया।साथ ही प्रदेश महासचिव कामरेड गीता मंडल ने कहा अपनी ही सरकार में हमलोगों को भीख मांगना पढ़ें यह बहुत ही चिंताजनक बात है।मंगलवार को बैठक के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय शिक्षा मंत्री से आग्रह करता हूं कि अविलंब रसोईया के हुई वार्ता कर सकारात्मक कदम लिया जाय। नहीं तो फिर अपनी ही सरकार के विरुद्ध लड़ाई तेज करना पड़ा ।जो चरणबद्ध करने का निर्णय लिया गया। दिनांक 11 अगस्त को बैठक कर प्रेसवार्ता एवं स्थानीय विधायक/मंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा।
16 अगस्त से राज्यस्तरीय कला बिल्ला लगाकर विरोध जताएंगे। उसके बाद भी सरकार मांगों पर विचार नहीं करती हैं तो दिनांक 26 अगस्त से राजभवन के समक्ष अनिश्चित कालीन महाधरना देंगे।वहींप्रदेश अध्यक्ष अनिता देवी ने एक स्वर में कहा सरकार का वादा देखते अब पांच साल बीत चुके हैं परन्तु हम रसोईया के सवालों पर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं। संघ के माध्यम से चेतावनी देती हूं की अविलंब सरकार एवं रसोईया के साथ हुए समझौते को लागू किया जाय।अन्यथा रसोईया संघ आन्दोलन यथावत चलती रहेगी।बैठक में रविन्द्र भूइयां मालामू के व मनोज कुमार कुशवाहा गोड्डा के व भुण्डा बास्की दुमका के व कशमीना खातुन व दिला देवी गढ़वा व वृन्दा देवी, सुन्दरी देवी गिरीडीह, सरिता देवी, लालमुनि देवी, रेखा देवी, ललिता देवी, मुन्नी देवी,नुरैशा खातुन,कौशल्या देवी, बैजन्ती देवी,बिजय गिरी, सरिता देवी खातुन चिन्ता देवी देवघर आदि जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया।वही संगठन को मजबूत बनाने के लिए राज्य कमेटी के सहमति से पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के प्रभारी के रूप में प्रताप विरुआ को नियुक्त की है