झारखंड उजाला
बिरेंद्र तिवारी सिमडेगा ब्यूरो
सिमडेगा:उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि, बागवानी, आत्मा, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आज आयोजन किया गया।कृषि विभाग की समीक्षा क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि माह अगस्त 2024 में सामान्य वर्षापात 362.1 मि.मी. के विरुद्ध में वास्तविक अभी तक 167.9 मि.मी. वर्षा हुई है। जो मात्र 46.4 प्रतिशत है। साथ ही उन्होंने उपायुक्त को अवगत कराया की आच्छादन के तहत धान 85000 हेक्टर लक्ष्य के विरुद्ध 35746 हेक्टर आच्छादित हो चुका है जो कि लक्ष्य का कुल 42.1 प्रतिशत है। बीज वितरण की समीक्षा के क्रम में बतलाया गया कि प्रखंड में योजना एफ.बी.वाई. अंतर्गत जिले में अवस्थित विभिन्न लैंपसों के माध्यम से 1011.90 क्विंटल धान तथा मूंगफली उरद, मकई का वितरण किया गया है। इसके अलावा उपायुक्त ने एस.एच.सी. कृषक पाठशाला एवं अन्य योजनाओं से संबंधित कार्यों का ससमय निष्पादित सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने सहकारिता विभाग की समीक्षा कर झारखंड राज्य फसल राहत योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 एवं खरीफ 2023 का डी.एल.सी.सी. बैठक करते हुए संबंधित प्रतिवेदन की निबंधक सहयोग समिति झारखंड, रांची को अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया।पशुपालन विभाग की समीक्षा कर उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 – 25 का ससमय बैठक करते हुए कृषकों का अनुमोदन कर डी.बी.टी. के माध्यम से अनुदान की राशि हस्तांतरित करने की बात कहीं। योजना के तहत गाय पालन, बकरी पालन, सुकर पालन एवं मुर्गी पालन से अच्छादित लाभुकों का शेड बनवाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने आत्मा विभाग की समीक्षा कर आवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश दिये।बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, आत्मा शासकीय निकाय पदाधिकारी कृष्ण बिहारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे