राजमहल/साहिबगंज(उजाला)।राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय सरकंडा के कर्मठ वरीय शिक्षिका विनोद प्रसाद वर्मा 06/08/ 2024 को सेवानिवृत हो चुकी है उनके सम्मान में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया इनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा।वही शिक्षिका ने बताया कि हम राजमहल में पिछले तीन साल से एफ एल एन के मास्टर प्रशिक्षक के रूप में सराहनीय योगदान दिया।अब स्थानांतरण आपने गृह जिला गिरिडीह जिला के उ०म०वि० जीतपुर विद्यालय में पदस्थापन हो गया है।सौभाग्य की बात है की मध्य विद्यालय सरकंडा के विद्यालय में ज्वाइनिंग हुआ और इसी विद्यालय से सेवानिवृत हुई ।कार्यकम में विद्यालय के तरफ से उपहार दिया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमांशु झा,रूपेश कुमार चौरसिया, प्राथमिक विद्यालय घाट सेलमपुर के शिक्षक सुनील कुमार मंडल, रामचरण मंडल, शिक्षक श्याम कुमार चौरसिया, अनीता
मध्य विद्यालय सरकंडा में शिक्षिका के विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजित |
Views: 0