मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पंचायतों में लगाये गये कैम्प का निरीक्षण किया गया:बीडीओ |

Views: 0

कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी/बलियापुर/धनबाद।उपायुक्त – सह- जिला दण्डाधिकारी, धनबाद के निदेशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा वर्तमान में चल रहे महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पंचायतों में लगाये गये कैम्प का निरीक्षण किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निदेशानुसार विगत दिनांक 03.08.2024 से बलियापुर प्रखण्ड अंतर्गत सभी पंचायतों में चल रहे कैम्प में बड़ी संख्या में पात्र 21 से 50 वर्ष आयु की महिला लाभुक अपना आवेदन लेकर पंचायत भवन पहुँच रही हैं एवं इसे लेकर लाभुकों में काफी उत्साह है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन एवं सतत अनुश्रवण के तहत विभिन्न पंचायतों में लगे कैम्प का निरीक्षण किया जा रहा है।

इस क्रम में आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ग्राम पंचायत पलानी एवं करमाटाँड़ में आयोजित कैम्प में पहुँचे एवं उन्होने उपस्थित लाभुकों से कैम्प के बारे में जानकारी ली एवं लाभुकों के प्रश्नों का भी उत्तर दिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की यह योजना निःशुल्क है, उन्होने लाभुकों से अपील की कि किसी भी बिचोलिये के सम्पर्क में न रहे। योजना का लाभ सभी पात्र महिला लाभुकों को नियामनुसार दिया जाना है। इसके लिए प्रखण्ड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर सतत पर्यवेक्षण किया जा रहा है। आज के कैम्प में सभी पंचायतों से कुल 1534 आवेदन प्राप्त हुए हैं। निरीक्षण के दौरान उपस्थित वी एल ई, प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक पंचायत सचिव एवं आंगनबाड़ी सेविका को विधि व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top