जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में इन्टरनेशनल कॉर्मस डे मना |

Views: 0

जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में मंगलवार को इन्टरनेशनल कॉर्मस डे का आयोजन किया गया. मौके पर वक्ता के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट शिव चौधरी तथा कंपनी सेक्रेटरी सुरोजित भूमिज ने छात्राओं को कॉमर्स डे के महत्व से अवगत कराया. उन्हें बताया गया कि बजट 2024 में पूंजी लाभ में मूल्य सूचकांक को हटाया गया है तथा स्टैंडर्ड डिडक्शन 75000 किया गया है. कॉमर्स की अध्यक्ष एवं डीन डॉ दीपा शरण ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत की तथा कार्यक्रम के महत्व को बताया.
उन्होंने विभाग के कॉमर्स क्लब के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम को डॉ कामिनी कुमारी, डॉ ग्लोरिया पूर्ति तथा डॉ छगनलाल अग्रवाल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन भावना कुमारी तथा श्वेता पटेल ने किया. इसके बाद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया. इससे पहले कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top