जमशेदपुर : मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र |

Views: 0

बिष्टुपुर श्री राम मंदिर के पीछे 60-70 वर्षों से रहने वाले दर्जनों परिवार आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित है. उनके घरों में न बिजली पहुंची है, न ही पेयजल की सुविधा. यहां तक की शौच करने के लिए भी घर की बहू बेटियों को खुले में जाना पड़ता है, अथवा पैसे चुकाकर सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ता है. उन लोगों की मांगों से मंगलवार को समाजसेवी बच्चे लाल भगत ने उपायुक्त अनन्य मित्तल को अवगत कराया.कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी उक्त लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. बस्तीवासियों के लिये पीने का पानी, विद्युत की आपूर्ति एवं महिलाओं को शौच करने के लिये शौचालय की व्यवस्था किसी भी घर में नहीं है. राम मंदिर के पीछे एक मैदान है. जहां महिलाएं शौच के लिए जाती हैं. लेकिन वहां भी मंदिर समिति की ओर से सीसीटीवी लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व योग्य महिला समिति की ओर 8 अगस्त 2018 को उपायुक्त को अभ्यावेदन दिया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि सभी लोगों का राशन कार्ड, वोटर कार्ड वगैरह बना है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top