पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रथम बैच का सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम |

Views: 0

जिला जनसंपर्क कार्यालय
समाहरणालय भवन, हजारीबाग

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत गुरुवार को जन शिक्षण संस्थान, हज़ारीबाग मुख्यालय में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, राँची के सहायक निदेशक ज्योत्सना गुड़िया रहीं। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रशिक्षणोपरांत 29 लाभुकों को ट्रेड-दर्जी का प्रमाण पत्र दिया गया। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान, हज़ारीबाग के प्रशिक्षण केंद्र में पहला बैच में बेसिक सिकलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 05 दिन ट्रेनिंग ( प्रैक्टिकल एवं थ्योरी) एवं 02 दिन एसेसमेंट का प्रशिक्षण दिया गया था।समारोह के मुख्य अतिथि रहे ज्योत्सना गुड़िया ने सभी उपस्थित लाभार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए योजना से जुडी सभी छोटी बड़ी व महत्वपूर्ण बातों से लाभार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने लाभार्थियों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र प्रदान किया।कार्यक्रम में श्रीश त्रिपाठी, जिला उद्यमी समन्वयक, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, जिला उद्योग केंद्र, हजारीबाग, जन शिक्षण संस्थान हजारीबाग के निदेशक रवीश कुमार, ई.वो.डी.बी मैनेजर सिंगल विंडो श्याम गुप्ता, प्रखंड समन्वयक अशफाक अहमद,असीम रंजन, जय कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top