Views: 0
पतरातू
ग्राम पंचायत कोतो के बिरहोर कॉलोनी आंगनबाड़ी में बच्चों की बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मैत्री प्रोजेक्ट पिरामल फाउंडेशन के तहत खेल खेल में सीखने हेतू प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों बच्चों सहित बिरहोर समुदाय की भागीदारी रही। जिसमें पंचायत मुखिया निधि सिंह के द्वारा P L M को देखा गया एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पिरामल फाउंडेशन के गांधी शैलो नशा वर्मा, कल्याणी प्रकाश राउत, प्रवीण कुमार, सुरेश महतो, रीना देवी, कौशल्या देवी, प्रथम चौधरी, गोविंद कुमार आदि उपस्थित हुए।



