किस्को प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कई लोगों के मिट्टी का घर हुआ ध्वस्त, अंचल कार्यालय से मुआवजे की मांग

Views: 0

किस्को प्रखंड के विभिन्न जगहों में इन दिनों रुक रुक कर हो रही बारिश से कई गरीब परिवारों का आशियाना उजड़ गया है। इधर नवाडीह गांव निवासी मुर्तुजा अंसारी का घर ध्वस्त हो गया है।इससे परिवार के समक्ष बेघर होने की स्थिति उतपन्न हो गई है। साथ ही घर में रखा अनाज कपड़ा एवं अन्य सामान बर्बाद हो गया। गरीबों के आशियाने उजड़ने से उनके समक्ष मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है। प्रखण्ड क्षेत्र में हो रही बारिश से कई लोगों के घर ध्वस्त हो गया है। अधिकतर ऐसे लोगों का घर गिरा है जिसका आवास योजना सूची में नाम दर्ज नही है। ना ही इन्हें आवास का लाभ मिला है। मामले पर किस्को अंचल अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार आवेदन के साथ ध्वस्त घर का तस्वीर के साथ आधार कार्ड और पासबुक का जेरोक्स कॉपी अंचल कार्यालय में जमा करें जांच कर मुआवजा दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top