लोहरदगा l नेहरू युवा केंद्र लोहरदगा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में रविवार को नगर भवन ब्लॉक परिसर में जिला युवा अधिकारी अब्दुल फारुख खान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्षा अनुपमा भगत एवं नेहरू युवा केन्द्र लोहरदगा के पदाधिकारी अब्दुल फारूक खान,पूर्व सदस्य बालकल्याण समिति बालकृष्णा सिंह ,उधोग केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर रवि शंकर,शिक्षक अरुण राम,कृषक मित्र अखलेश सिंह,लेखपाल रामाशीष चौधरी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर किया गया।केंद्र के युवा स्वंय सेवको के द्वारा अतिथियों को सोल ओढा कर समान्नित किया गया।नेहरू युवा केन्द्र जिला पदाधिकारी अब्दुल फारूक खान ने उपस्थित युवा ,युवतियों को नेहरू युवा केन्द्र की स्थापना और देश के कितने जिले में स्थापित है साथ ही केंद्र का मुख्य उद्देश्य की जानकारी दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्षा अनुपमा भगत ने कहा देश मे बेटी बचाव बेटी पढाव कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य देश का विकास करना है महिला जब तक शिक्षित नही होगी देश का समुचित विकास सम्भव नही है इसलिए बेटी बचाव बेटी पढाव के तहत सभी बेटियों को स्कूल जरूर भेजे और एक शिक्षित समाज का निर्माण करे।प्रोजेक्ट मैनेजर रवि शंकर ने युवाओं को उधोग विभाग से जुड़ी विभिन्न योजना साथ ही बैंक से ऋण प्रवधान का भी जानकारी व लाभ लेने की विधि का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।शिक्षक अरुण राम ने भी युवा युवतियों को शिक्षा से जुड़ी विभिन्न जानकारी दिया वंही बालकल्याण समिति पूर्व सदस्य बालकृष्णा सिंह ने बच्चों के अधिकार, पोक्सो कानून, बाल व्यापार, बाल श्रमिक,बाल विवाह,दहेज प्रथा पर जानकारी दिया उन्होंने कहा कि बच्चों के किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते है मौके पर विभिन्न युवा क्लब के आए प्रतिनिधियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गय कार्यक्रम में लोहरदगा भंडारा सिन्हा करो गुरु बिहार के युवा मंडल एवं महिला मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।मौके पर नन्दलाल महतो, राम प्रसाद पाल,
, बबलू उरांव, चंदन मिश्रा, प्रीति कुमारी बिनोद भगत, जयप्रकाश राम,दिव्या कुमारी,पूजा कुमारी,रवि सिंह,विमलेश कुमार के अलावे विभिन्न युवा क्लब, महिला मंडल, किशोरी मंडल, से आये युवा,युवती उपस्थित थे।
अब्दुल फारुख खान की अध्यक्षता में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया
