जमशेदपुर और धनबाद के युवा नेतरहाट जा रहे थे घूमने
ट्रक मे अधिकांश रेडियम स्टिकर नहीं रहने से भयानक दुर्घटना होती है जाँच का विषय है
सेन्हा/ लोहरदगा: लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के बक्सीडीपा में देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में चार घायल और तीन को गम्भीर चोट, सदर अस्पताल में भर्ती प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया |
लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा में देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में में कार संख्या जे एच 05 सी एन 1655 में सवार चार लोग दुर्घटना से घायल हो गए जिसमें तीन लोगों की स्थिति चिंताजनक बताया जा रहा है। सभी घायलो को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लोहरदगा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत तीन व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया। सभी घायल की पहचान जमशेदपुर टाटा निवासी उदय कुमार सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार,सत्यवान के 40 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार,तथा धनबाद निवासी बहादुर सिंह के 37 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं राकेश कुमार के रूप में किया गया। बताया जाता है कि सभी लोग हुंडई कार में सवार हो जमशेदपुर टाटा से नेतरहाट जा रहे थे इसी बीच बक्सीडीपा के समीप खड़ी ट्रक जे एच 02 के 4535 में अनियंत्रित हो पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें कार सवार चार लोग घायल हो गया।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देश पर गस्ती दल की अलबिना लकड़ा दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेते हुए अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई है। जबकि घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अपने स्तर से सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है इस घटना में कौन है दोषी है,यह जांच का विषय बना हुआ है। साथ ही बताया जाता है कि कार सवार चारो व्यक्ति शराब के नशे में धूर्त था। लेकिन यातायात नियम के अनुसार ट्रक क्यों रोड मे खड़ी थी और ट्रक के पीछे रेडियम स्टिकर क्यों नहीं लगाया गया था ये भी जाँच होना चाहिए अधिकांशता रोड मे खडे बड़े गाड़ियों के कारण ही दुर्घटना भयानक होती है लेकिन परिवहन विभाग कभी भी बड़े गाड़ियों यथा ट्रकों को यातायात का नियम का पालन करने से रोकती नहीं और न करवाई करती है ये भी संदेह उत्पन्न करता है |