रविवार को बड़कागांव विधानसभा की विधायक अंबा प्रसाद एवं पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता पतरातू प्रखंड के संकुल पंचायत भवन में पहुंचे। जहाँ पहले से ही मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के फॉर्म भरने को लेकर दर्जनों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने विधायक और प्रखंड विकास पदाधिकारी के सामने अपनी अपनी समस्याओं को रखा। जिन्हें बड़े प्रेम भाव से विधायक ने सुना तथा उन्हें आस्वस्थ कराया कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली हर योजना का लाभ आप लोगों तक पहुंचाया जाएगा यह मेरी पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना ऐसी योजन है जिसे झारखंड के मुख्यमंत्री के द्वारा धरातल पर उतर गया है। जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी तथा अपने परिवार को चलाने में वह भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगी। जिससे कहीं ना कहीं उनके आत्मसम्मान और विश्वास को भी एक मजबूती मिलेगी। इन बातों के अलावे भी वहां उपस्थित महिलाओं ने अपनी राशन कार्ड सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उनके समक्ष रखा जिसे मृदु भाषी विधायक अंबा प्रसाद ने ध्यानपूर्वक सुनकर उनकी समस्याओं को दूर करने का निर्देश उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया और उन्हें आस्वस्थ कराया कि आगे भी आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं सांकल स्थित सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर उन्होंने कहा यह सड़क डी एम एफ टी फण्ड से स्वीकृत है और बहुत जल्द यह बन भी जाएगी। इस मौके पर पंचायत की मुखिया सुमन भारती, उप मुखिया ज्योति कुमारी, पंसस अंजू कुमारी पंचायत सेविका सबिता कुमारी तथा विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित
महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए है मुख्यमंत्री मईया सम्मन योजना |
Views: 0