चोरी की गई बजरंग बली की मूर्ति को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर किया बरामद,05 चोरों को किया गिरफ्तार |

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।चोरी की गई बजरंग बली की मूर्ति को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर किया बरामद, सभी 5 चोरों को किया गिरफ्तार।जानकारी के अनुसार बता दें कि जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सोतीचौकी खुटहरी स्थित सीताराम ठाकुरबाड़ी मंदिर से चोरी गयी बजरंग बली की मूर्ति पुलिस ने 24 घंटों के अंदर बरामद कर ली। साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले सभी 5 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसडीपीओ किशोर तिर्की ने रविवार को जिरवाबाड़ी थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 10 अगस्त को ठाकुरबाड़ी मंदिर से अष्ट धातु से निर्मित बजरंगबली की मूर्ति चोरी हुई थी। चोर बाइक से भाग रहे थे। ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे दो चोर को दबोच लिया गया।

जबकि एक भागने में सफल हो गया। पकड़ा गया चोर नगर थाना क्षेत्र के एलसी रोड, दुसाध पाड़ा निवासी समर अली (29) एवं बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत कहलगांव थाना क्षेत्र के पठनपुरा निवासी सौरभ कुमार (19) था। फरार हुए चोर कहलगांव, पठनपुरा निवासी बल्ली कुमार उर्फ बल्ली (19) को भी पुलिस ने बाद में दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सोतीचौकी खुटहरी निवासी भूपेंद्र ठाकुर उर्फ भूप नारायण ठाकुर (28) व रणवीर ठाकुर (24) को भी दबोच लिया गया। वहीं उनके पास से चोरी की गई अष्ट धातु से – बनी बजरंगबली की मूर्ति एवं चोरी में – प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जेएच 18 एल -0275 व जेएच 18 एफ 5315 को बरामद – किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पूरी घटना भूपेंद्र उर्फ भूप नारायण ठाकुर

के बनाये प्लान के अनुसार अंजाम दिया गया। मूर्ति घटना स्थल से 05 किमी दूर समदा पाली के जंगल से बरामद की गई। पुलिस अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है। छापामारी दल में इंस्पेक्टर राजीव रंजन, अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय, दीपक क्रिएशन, बंटी यादव, सअनि सरफुद्दीन खान व सशस्त्र बल शामिल थे। दो ग्रामीणों की सतर्कता की हो रही प्रशंसा इधर चोरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले श्रवण मंडल व अजय कुमार मंडल की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। चोरों के भागने व उसका पीछा करने में दोनों ने सतर्कता व बहादुरी की मिसाल पेश की है। बाइक से भाग रहे चोरों का पीछा करने के दौरान बाइक से गिरने से श्रवण मंडल घायल भी हो गए थे। वहीं लोग पुलिस की कार्यशैली की भी सराहना कर रहे हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top