मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से भाजपा वाले घबरा गए:-अरुण सिंह |

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।जेएमएम के जिला प्रवक्ता अरुण सिंह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के साहिबगंज जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी के आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि झारखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से भाजपा वाले घबरा गए हैं,इसलिए बीजेपी वाले लोगो के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही हैं।उन्होंने कहा कि यह योजना झारखंड के सभी 21 से 50 वर्ष की सभी योग्य महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।अरुण सिंह ने कहा कि इस योजना से राज्य की 48 लाख महिलाओं को लाभ पहुचाने का लक्ष्य है।इसमें सरकार लगातार सरलीकरण कर रही हैं।इसमें आवेदन करने के लिए केवल चार कागजात की जरूरत पड़ती हैं।इसमें कहीं से कोई बरगलाने की कोशिश करें ध्यान नहीं देना हैं।कोई पैसा किसी को नहीं देना हैं।उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन के स्थान पर ऑफलाइन आवेदन भी हो रहा हैं।श्री सिंह ने कहा कि यदि कोई भी बिचौलिया पैसे की लेन देन करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यह सरकार की एक क्रांतिकारी कदम हैं।जिससे बीजेपी वाले घबराए हुए हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी,व्यवसाई प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा,जिला परिषद सदस्य धनंजय सोरेन एवं अन्य लोग मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top