उत्क्रमित मध्य विद्यालय गड़ल्ली में गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन, कई बिंदुओं पर हुईं चर्चा

Views: 0

उधवा/साहिबगंज(उजाला)।प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गल्ली में सोमवार को सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सदस्य संयोजक के साथ गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार ने किया। गुरु गोष्ठी में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज से आए प्रतिनिधि के द्वारा इस सत्र हेतु नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक फॉर्म भरने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। आगामी 15 अगस्त के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार के द्वारा विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति और शिक्षक दैनिक उपस्थिति के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बच्चों का बैंक अकाउंट और आधार के बारे जानकारी दी। प्रयास कार्यक्रम के संदर्भ में विद्यालयवार समीक्षा की गई।साथ ही मासिक रिपोर्ट ससमय उपलब्ध करना है। प्रोजेक्ट इंपैक्ट और रेल प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। वैसे विद्यालय जिनके द्वारा अबतक पिन का लिंक नही भरे है उसे अवश्य भरेंगे। एसएमसी ग्रेडिंग का प्रपत्र भरने में सहयोग करेंगे। स्कूल किट्स वितरण से संबधित रिपोर्ट अविलंब बीआरसी को जमा करेंगे। एसएमसी पुनर्गठन के संबंध में चर्चा की गई। खेलो झारखंड के बारे में जानकारी दी गई। एमडीएम का एसएमएस प्रतिदिन करना है। मौके पर बीआरपी बैद्यनाथ ठाकुर आदि प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top