पतरातू
पीटीपीएस स्थित बावन धारा नदी पर बने पुल से बीते रविवार के देर रात्रि लगभग 12 बजे के करीब पीटीपीएस से पतरातू जाने के क्रम में टाटा अल्ट्रोज जेएच 01 ई क्यू 4294 बेकाबू कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से लगभग 20 फिट नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में कार में सवार और चालक बाल-बाल बच गए। बताया गया कि पीटीपीएस पतरातू पोस्ट ऑफिस निवासी रंजीत तिवारी पिता स्वर्गीय शंभू तिवारी व पीटीपीएस शाह काॅलोनी निवासी गणेश महतो पिता चरन महतो पतरातू स्थित साई अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच बावन धारा पुल के समीप कार अनियंत्रित हो पुल के नीचे जा गिरा। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया। इस कार दुर्घटना में किसी तरह का कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। वहीं सोमवार को सुबह पतरातू थाने की पुलिस ने हाइड्रा मशीन से कार को नदी से बाहर निकाल कार को जब्त कर थाना लाया गया। बताया गया कि दुर्घटना में उक्त दोनों युवकों को मामूली चोट लगी है। संयोग अच्छा रहा कि सवारों को मामूली चोटें आई। सवारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा जांचोपरांत प्राथमिक उपचार पश्चात दोनों को वापस घर भेज दिया गया।
अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी कार |
Views: 0