लोहरदगा । केन्द्रीय महावीर मण्डल के गठन के तुरंत बाद से जिला के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न अखाड़ों में घूमकर उनके प्रमुखों से मिलकर गाजा बाजा बजाने व अस्त्र शस्त्र परिचालन अभ्यास का किया अपील का शानदार असर देखने को मिला और इस मंगलवार को लगभग सभी अखाड़ों में विधि पूर्वक पूजन कर रामनवमी त्योहार का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अखाड़ों में डंका बाजा व बजरंग बली के जयकारा वाला रामधुन का बाजा बजाकर त्योहार की शुरुआत की गयी, जिससे सम्पूर्ण माहौल राममय हो गया। महावीर मण्डल के मुख्य संरक्षक दिलीप देव्, संरक्षक रितेश कुमार, सतीश कुमार, अध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्यक्ष चन्दन गोयल, सरोज प्रजापति महामंत्री बिनोद उराँव गुड्डू,कोषाध्यक्ष हिमांशु केशरी मंत्री कपिल मिश्रा, आकाश पंकज कार्यक्रम प्रभारी विपुल कुमार द्वारा रात्रि में हरमू क्षेत्र, बाबा मठ, पावरगंज चौक, अमला टोली, थाना टोली इत्यादि अखाड़ो का दौरा किया गया एवं अखाड़ा के सदस्यों के साथ शामिल हो बाजा भी बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया तथा आग्रह किया कि अगल बगल के तीन चार अखाडों केसाथ मिलकर अपने अपने क्ष्रेत्र में अगले मंगलवार को मंगलवारी जुलूस निकालें एवम ज़िला के आबोहवा को राममय कर दें।
जय बजरंग बली की व डंका के आवाज से गूँजयमान हुआ सम्पूर्ण वातावरण
