Views: 0
सेन्हा थाना क्षेत्र के डाँडू गांव में सोमवार को खेत में सब्जी तोड़ने गई 30 वर्षीय सुनीता देवी को जहरीला सांप ने काट लिया। घायल सुनीता देवी तत्काल भाग कर घर पहुंची और अपने परिवार वाले को इसकी जानकारी दिया। तत्काल परिजनों ने उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए ले आया। सदर अस्पताल में स्थिति गंभीर देख महिला का फौजी इलाज किया। इलाज के बाद चिकित्सको ने महिला को खतरे से फिलहाल बाहर बता रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह सुनीता देवी घर के निकट खेत में सब्जी तोड़ रही थी इसी दौरान झाड़ियां में छुपा जहरीला सांप ने उसे इस दौरान काट लिया। उल्लेखनीय है कि, तेज गर्मी के बाद बारिश होने से ग्रामीण इलाकों में सांप काटने के घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही प्रतिदिन किसी न किसी गांव में सांप काटने की मामला सामने आ रही है